इतिहास डॉ. विजय अग्रवाल का इतना अधिक प्रिय विषय रहा है कि उन्होंने आई.एस.एस की प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा में भी इसे रखा। पिछले तीस सालों से वे सिविल सेवा के परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों के सामंजस्य ने इस विषय के प्रति उन्हें जो गहरी अन्तर्दृष्टि दी है, उसी का नतीजा है यह पुस्तक ‘‘आजादी की कहानी।’’ इस पुस्तक की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह आपको अपनी ढेर सारी सामग्री से आतंकित करने के बजाए मात्र सवा सौ पृष्ठों में आज़ादी के व्यापक परिदृश्य को समझने में मदद करेगी और वह सब कुछ बता देगी, जो आपको जानना चाहिए। इस लिहाज से यह कमाल की किताब है, और अपनी तरह की अनोखी भी, बावजूद इसके कि इस विषय पर किताबों की कोई कमी नहीं है।


Post a Comment

Previous Post Next Post